Indore News : इन्दौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित लारेंस स्कूल के टेक्नीशियन द्वारा बच्ची के साथ गलत हरकत की। पीड़िता के परिजनों ने थाने पर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टेक्नीशियन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
पूरी घटना इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित लॉरेंस स्कूल की है जहा टेक्नीशियन का काम करने वाले टेक्नीशियन द्वारा एक नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत कर डाली एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जब स्कूल का इंटरवल हुआ तब बच्ची को अकेला पाकर स्कूल के टेक्नीशियन द्वारा बच्ची के साथ हरकत की गई।
इसके बाद बच्ची द्वारा पूरा घटनाक्रम अपने टीचर्स और माता-पिता को बताया जिस पर स्कूल मैनेजमेंट और बच्ची के माता-पिता द्वारा पुलिस थाना लसूडिया पर जाकर मामले की शिकायत की गई l शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टेक्नीशियन के खिलाफ पाक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट