Indore News : मध्य प्रदेश आर्थिक राजधानी इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई मोईन नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, और पकड़े गए आरोपियों द्वारा और अन्य लोगों के भी नाम इस हत्याकांड में शामिल होने की बात पुलिस से कही गई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के बयानों के बाद हत्याकांड में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने आजाद नगर में हुए मोइन हत्याकांड को लेकर की गई पूर्व मैं गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए हाल ही में घटना में शामिल तीन और आरोपियों की गिरफ्तार होने की बात कही है पकड़े गए तीनों आरोपियों को लेकर पत्रकारों द्वारा हत्याकांड में इनका किस तरह का किरदार था इस सवाल पर डीसीपी ने कहा कि पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 12 मई की रात मोईन पिता रफीक खान निवासी आजाद नगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरिफ खिलजी, नाहिद जाटू, युसूफ अंसारी और वसीम चौहान पर केस दर्ज किया था। जांच में खुलासा हुआ था कि आरिफ खिलजी ने छह लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी। पांच हजार रुपए बयाना लेकर शूटर शाकिर पिता जफर अली और अमन शाह ने हत्याकांड को अंजाम दिया था।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट