Indore News : 6 घंटे में चोरी गई बाइक सहित शातिर वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Indore News : पुलिस अगर आम आदमी को राहत देने पर आ जाए तो कुछ ऐसा कर गुजरती है जो सोच से भी परे होता है इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में महज 6 घंटे में ही वाहन चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए वाहन चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया है।

यह है मामला

बता दें कि सरवटे बस अड्डे पर अपने रिश्तेदार को छोड़ने आए फरयादी की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर से उड़ा थाने में दी गई तुरंत जनाकरी के बाद पुलिस ने आरोपी को गाड़ी सहित धर दबोचा। एक ओर जहाँ इंदौर शहर जहां अपने विस्तारीकरण एवं स्वच्छता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है वही शहर मे अपराधी भी नये नये तरीको से वारदात को अंजाम दे रहे है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर को अपराध मुक्त करने के लिए अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम चलाई जा रही है। थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना को 6 घण्टे में पुलिस ने अपराधी की धरपकड़ के लिए अपना मुखविर तंत्र सक्रिय किया और आरोपी को सरवटे बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।

Indore News : 6 घंटे में चोरी गई बाइक सहित शातिर वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी चंदन पिता शंकर इंदौर के बालदा कॉलोनी का रहने वाला है उस पर पूर्व में भी चोरी मारपीट सहित कई मामले दर्ज है फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है जहां पुलिस को अन्य चोरी के मामले मैं भी खुलासे होने की उम्मीद है। पकड़े गए आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल जप्त की गई है अब इलाके में हुई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ में लगी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News