Indore News : इंदौर पुलिस थाना संयोगितागंज थाना क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले उमेश राहुल और सुमित को 16 लाख रुपये की कीमत के ई रिक्शा और एक लोडिंग रिक्शा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
इंदौर जू के आसपास के इलाके में तीन पहिया वाहन चोरी होने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। मिल रही सूचनाओं पर मुखबारी तंत्र और सीसीटीवी कैमरा की मदद से हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी तुषार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की, तो पुलिस को सफलता हाथ लगी और तीन आरोपियों को चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया।
एडिशनल डीसीपी राम सनेही मिश्रा के अनुसार चोरी का माल खरीदने वाले तीन कबाड़ियों का नाम भी सामने आया जिसमें से एक की गिरफ्तारी पुलिस ने की है और ₹40000 की बैटरियां कबाड़ी से मय सबूत जप्त की है अन्य चोरों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है कुल मिलाकर पूरे प्रकरण में एक बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस ने करते हुए चोरों की गिरफ्तार किया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट