Indore News : लूट की फर्जी वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्त में पति-पत्नी

लूट के मामले में पुलिस रावजी बाजार में धवल और उसकी पत्नी दोनों को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है।

Amit Sengar
Published on -
indore news

Indore News : इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के गाड़ी अड्डा इलाके में डिलीवरी बॉय द्वारा डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना आंखों में मिर्ची डालकर होना बताई गई थी। जिस पर थाना रावजी बाजार में लूट का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में जाँच शुरू की कर दी है। घटना 27 फरवरी की है, जहाँ फरियादी द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में जो रूट बताया गया उसे रूट पर आमजन से बात की गई और सीसीटीवी कैमरे कंगाल गए। काफी मशक्कत के बाद एक सीसीटीवी कैमरे में फरियादी खुद अपनी आंखों में मिर्च डालता दिखाई दिया। और तहकीकात आगे बढ़ने पर यह बात साफ हो गई क्या फरियादी धवल सेन ने खुद ही लूट की झूठी कहानी घड़ी और सेठ के घर से रुपया ले जाते समय अपनी पत्नी को फोन कर बुलाकर डेढ़ लाख रुपया उसके सपोज कर दिया लूट के मामले में पुलिस रावजी बाजार में धवल और उसकी पत्नी दोनों को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 2 दिन पहले रावजी बाजार थाना क्षेत्र में दर्ज हुए लूट के मुकदमे का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दण्डोतिया फर्जी बताते हुए फरियादी धवल द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस खेल को खेलने बताया। घटना की विस्तार में जानकारी देते हुए राजेश दंडोतिया ने कहा कि डिलीवरी बाय धवल सेठ के घर से डेढ़ लाख रूपए लेकर निकला और कोई दूर चलने के बाद उसने अपनी पत्नी को फोन लगाकर बुलाया। जिस पर पत्नी ऑटो रिक्शा में पहुंची और धवल ने रुपयों से भरा बैग उसको दे दिया। और थाने पहुंचकर खुद के साथ हुई झूठी लूट की जानकारी पुलिस को दी एडिशनल डीसीपी की माने तो जांच के दौरान मामला संदेह के घेरे में आया पुलिस ने अपने तरीके से रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखें और इलाके के लोगों से बातचीत की तब यह पाया की लूट जैसी कोई घटना हुई ही नहीं है। आरोपी धवल ने इस लूट झूठी कहानी को खुद रची।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा कि घटना कारित करने को लेकर आरोपी की मंशा क्या थी। इसको लेकर राजेश दंडोतिया ने कहा कि आरोपी ने कुछ पैसे खर्च कर दिए थे। उसकी भरपाई करने के उद्देश्य से उसने लूट की झूठी कहानी बनाई थी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News