Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहाँ आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसे होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और उसके लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। इस पूरे मामले की शिकायत युवती ने खजराना थाने में की है जहाँ खजराना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि खजराना थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता इंदौर के तिलक नगर की रहने वाली है और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो न्यूजीलैंड में रहकर किसी कम्पनी में काम करती है वह 5 महीने की छुट्टी मनाने न्यूजीलेंड से इंदौर आई है। जहाँ युवती को उसके मित्र ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने कॉलेज के एक मित्र के साथ पहले तो दोस्ती कराई उसके बाद एक होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। साथ आरोपी पीड़िता से रुपये भी ले लिए गए है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा भी दिया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट