Indore News : इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हे पुलिस ने दिन में रैकी कर रात में सूने घरों में नकबजनी करने वाली गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए सोने-चांदी के आभूषण एक लैपटॉप, एक एलईडी, होम थियेटर, सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर और एक गिटार सहित लगभग करीब पांच लाख रूपये का माल बरामद किया है। पकडे गए आरोपियों से शहर में हुई पांच नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ सभी आरोपी दिन में ऑटो रिक्शा से सूने घरों की रैकी कर, रात में चोरियां करते थे।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहाँ फरियादी अखिलेश मिश्रा निवासी सेटेलाईट जंक्शन कैलोद हाला व अन्य फरियादियों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घरों से अज्ञात बदमाश सोने चांदी के जेवर चुरा ले गये जिस पर पुलिस ने नकबजनी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर घटनाओं को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जब घटनास्थल की जाँच की तो पता चला सभी नकबजनी की घटनाएं एक ही तरह से की गई हैं। इस आधार पर पुलिस टीम को यह संदेह हुआ कि यह घटनायें किसी एक गैंग द्वारा की गई हैं पुलिस टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में चौकसी की गई तथा अपने मुखबिर तंत्रो को सक्रिय किया तो पुलिस को जानकारी मिली कि ढाबली कांकड के तीन-चार लडके दिन-रात संदिग्ध अवस्था में घूमते हैं और प्रतिदिन शराब की पार्टियां करके काफी पैसा खर्च कर रहे हैं।
मुखिबर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उन लडकों पर निगरानी रखी और उनकी कुण्डली खांगाली तो प्रवीण भील ग्राम ढाबली इन्दौर के विरूद्ध नकबजनी के 12 अपराध दर्ज होना पाये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने सिंगापुर क्षेत्र की कॉलोनियों में अपने साथी लोकेश चौहान, रविन्द्र मण्डलोई एवं रौनक बारिया के साथ नकबजनी करना कबूल किया। पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीण भील की निशानदेही पर उसके साथी लोकेश चौहान, रविन्द्र मण्डलोई और रौनक बरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 नकबजनीयों में चोरी गया माल दो सोने के टाप्स, तीन सोने के मंगल सूत्र, एक सोने का कांटा, 43 चांदी के सिक्के , 11 जोड चांदी पायल , एक चांदी का कंधोरा , एक चांदी की चेन , एक चांदी की जूडी, एक लैपटाप, एक एल.ई.डी., हॉम थियेटर, सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर सहित एक गिटार लगभग 5 लाख का माल बरामद कर लिया है। चोरी का माल ले जाने के लिये आरोपियों द्वारा आरोपी लोकेश चौहान के ससुर का ऑटो रिक्शा का उपयोग किया जाता था ऑटो रिक्शा को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है सभी आरोपी झाबुआ जिले के रहने वाले हे और इंदौर में रहकर मजदूरी करते हे अब पकडे गए आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट