Indore News : क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर रुपए दुगने करने की लालच एक महिला को भारी पड़ गई और 14 लख रुपए की ठगी महिला के साथ हो गई तुकोगंज थाना इंदौर में महिला द्वारा अपने साथ हुई 14 लाख रुपए की ठगी की शिकायत थाने पर दर्ज कराई गई है दर्ज हुई शिकायत के बाद पुलिस तुकोगंज महिला के मोबाइल पर आए हुए लिंक और उसके नंबर की पड़ताल करने में लग गई है।
यह है मामला
दरअसल, इंदौर के तुकोगंज थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर रुपए दुगने कर दिए जाएंगे और एक लिंक महिला को पहुंचाई गई आई हुई लिंक पर महिला को कुछ रुपयों का फायदा भी पहुंचा जैसे-जैसे महिला लिंक पर क्लिक करती गई वैसे-वैसे महिला के रुपए जाना शुरू हुए और 14 लख रुपए की राशि चले जाने के बाद महिला ने खुद को रोका और पाया कि उसके साथ ठगी की जा रही है ठगी हुई महिला थाने पहुंची और उसने अपने साथ हुई पूरी घटना विस्तृत रूप से थाने पर बताई जिस पर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल अब शुरू की गई है।
मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को आई हुई लिंक पर शुरुआत में कुछ रुपए दिए गए और फिर टास्क का नाम देकर आगे का खेल किया गया।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट