इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के पास स्थित सिमरोल से बड़े बवाल की खबर सामने आ रही है। यह बवाल बीती रात हुआ है जहां पर एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की और उसे बचाने के चक्कर में दो लोग और झुलस गए। सभी घायलों को एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। नाराज भीड़ ने अपना गुस्सा पुलिस वाहन पर निकाला और जमकर तोड़फोड़ की।
लोगों के बीच यह विवाद हाईवे निर्माण के लिए निजी जमीन पर से दुकान हटाने की बात पर शुरू हुआ था। रात को जब डंपर गिट्टी खाली करने पहुंचा तो ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई थी। जमीन निजी है या फिर सरकारी यह बात साफ नहीं हो रही थी और बाद विवाद चल रहा था।
मामले की सूचना लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को पकड़कर थाने ले जाने लगी। भीड़ में मौजूद एक ग्रामीण ने खुद पर आग लगा ली। उसे बचाने के लिए भतीजा और दामाद आगे गए और वह भी झुलस गए। परिवार ने पुलिस पर आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने 5 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज किया है।
Must Read- iPhone 14 Pro खरीदने की दीवानगी में केरल से दुबई पहुंच शख्स, पानी की तरह बहा दिए पैसे
परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गुंडों के साथ मिलकर भंवर सिंह चौहान पुष्पेंद्र और संदीप के साथ मारपीट की है। इसके अलावा रजत नाम के एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने इन सभी दावों को झूठा बताया है।
बता दें कि सिमरोल के पास हाईवे पर सड़क का निर्माण किया जाना है। यहां पर लेखराज कुमावत की एक जमीन है जिस पर भंवर सिंह चौहान चाय नाश्ते की दुकान चलाता है। इसी दुकान को हटाने के दौरान चालक और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की मामला पुलिस तक पहुंच गया।