Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल मिली है। दरअसल, पुलिस ने रिटायर बैंक मैनेजर के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने सोने-चांदी की जवैलरी बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल, आरोपियों से पुछताछ की जा रही है। आइए जानें विस्तार से…
सूने मकान को बनाया था निशाना
दरअसल, मामला कालानी नगर का है। जब 18 नवंबर की रात रिटायर बैंक मैनेजर के सूने मकान की खिडकी को तोड़कर अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसका पता चलते ही फरियादी विष्णुकांत ओझा ने इसकी सूचना एरोड्रम पुलिस को दी। वहीं, पुलिस ने टीम गठित करते हुए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

आगे की कानूनी कार्रवाई जारी
जिसके आधार पर महेश उर्फ बकरी से पुछताछ की। इस दौरान उसने बताया कि आरोपी बकरी ने आधा माल सुनार देवेंद्र प्रजापत को दे दिया है। जिसके बाद पुलिस ने बकरी और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 14 लाख रुपये की ज्वेलरी जब्त की है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट