Indore News : किसी भी चीज की लत या नशा इंसान को बर्बाद कर देती है। इसी कड़ी में इंदौर जिले की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि इन सब चीजों पर काबू पाया जा सके। इसके बावजूद, नशे की बुरी लत एक युवक की मौत का कारण बन गया। दरअसल, युवक के दोस्तों ने ही पुराने विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी थी। हालांकि, पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि युवक इन्हीं दो दोस्तों के साथ उठता-बैठता था।
हीरानगर का मामला
पूरा मामला इंदौर के हीरानगर क्षेत्र का है। जब मृतक अनुराग चौहान को उसके जिगरी दोस्त पीयूष और उज्जवल ने किसी विवाद को लेकर चाकू मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में काफी ज्यादा रोष भी देखने को मिल रहा है।
एडिशनल DCP ने कही ये बात
एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्र ने बताया कि 2 दिन पहले की है। जब अनुराग को पहले पियूष उसके घर से बुलाकर ले गया। उसके बाद, उसको चाक़ू मार कर घायल कर दिया। जिन्हें पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी मृतक के साथ
बैठकर खाना, पीना और नशा आदि करते थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंदौर, शकील अंसारी