Indore News : इंदौर जिले की लसूडिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब पुलिस ने सुने घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 70 लाख के गहने बरामद किए गए हैं। जिसमें सोना, चांदी समेत हीरे के जेवर शामिल है। बता दें कि पुलिस भेष बदलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, गुलाब बाग कॉलोनी में रहने वाले अर्पित के घर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर जांच टीम का गठन किया गया। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली गई। मुखबिर की मदद और तकनीकी संसाधनों का सहारा लेकर पुलिस को जानकारी मिली कि फरियादी का पूर्व ड्राइवर अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम देने आया था। जिसके बाद सभी अलग-अलग शहरों में फरार हो गए थे।
इस प्रकार किया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपियों को तलाश करने रीवा, गोरखपुर, बैतूल और रायसेन रवाना हुई। टीम ने सब्जीवाला, फेरीवाला का भेष बनाकर आरोपियों की रेकी की। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी का माल बांटने के मकसद से स्कीम नंबर 78 में इकट्ठा हुए हैं। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट