इंदौर : डकैती की योजना बनाने वाले हथियारबंद 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर में रेल्वे प्लेटफार्म नम्बर – 6 के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास धारदार हथियारो में तलवार, चाकु-छुरे, गुप्ती, आरी, हथौड़ी, लोहे का सरिया सहित अन्य हथियार थे जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।

यह भी पढ़े… बीजेपी सरकार को लगा एक और बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा

इंदौर : डकैती की योजना बनाने वाले हथियारबंद 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हम आपको बता दें कि इंदौर की सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में हथियारबंद बदमाश एक काम्प्लेक्स के तलघर में लूट की योजना बना रहे थे उसी दौरान सेंट्रल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के महाराजा कॉम्प्लेक्स की तलघर की पार्किंग में पांच हथियारबंद बदमाश प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। सूचना के बाद थाना प्रभारी अशोक पाटीदार द्वारा तुरंत तीन टीमे तैयार की गई और फोर्स के साथ दबिश देकर कॉम्प्लेक्स की तलघर पार्किंग में बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे पांच हथियार बंद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए बदमाशो के नाम रोहन बोरासी , शुभम उर्फ बम, देव, मनीष और नीलेश बताये जा रहे है। सेंट्रल कोतवाली पुलिस की जांच अधिकारी अनुराधा लोधी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है और पुलिस अब आदतन अपराधियों अन्य मामलों में भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News