पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की कार बरामद

Amit Sengar
Published on -

Indore News : इंदौर शहर में चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं आज इंदौर क्राईम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक स्विफ्ट कार जब्त की है। जिस पर आरोपी हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो लगाकर शहर में घूम रहा था।

यह है पूरा मामला

क्राइम ब्राँच पुलिस इन्दौर को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि चोरी की एक स्विफ्ट कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो लगाकर घूमने वाले आरोपी अन्य राज्य से गाड़ी चुराकर लाया है जिसने चोरी की स्विफ्ट कार पर एक्सीडेंट गाड़ी का नंबर लगा रखा है जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम व थाना एमजी रोड ने आरोपी को पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सलीम पिता लाल मोहम्मद निवासी, नयापुरा इन्दौर का बताया।

पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की कार बरामद

वहीं आरोपी सलीम से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त 6 साल पहले पोलो ग्राउंड तरफ जा रहे थे की एक गोदाम में एक स्विफ्ट कार एक्सीडेंट हुई पड़ी थी, जिसका हम इंजिन नंबर का फोटो मोबाइल से खींच कर लाए जो किसी दिनेश दवे के नाम की थी, जिसका एक्सीडेंट हुआ था, इस वाहन के रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी हमने आरटीओ वेबसाइड से निकलवा कर, हरियाणा में साथी परिचित को दी थी फिर साथियों ने एक स्विफ्ट कार हुबहू हरियाणा से चोरी की, और उस चोरी की स्विफ्ट कार पर एक्सीडेंट पड़ी दिनेश दवे की एमपी 09 सीडी 2823 का नंबर डलवा दिया। इस कार को पिछले 6 साल से चला रहा था। पुलिस चेक नहीं करे इसलिए मैंने हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो लगा लिए था चोरी के वाहन आरोपी से बरामद किया गया थाना एमजी रोड पर अपराध धारा 465,473 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News