आंध्रा बैंक के इनामी बैंक मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में ठगोरों के साथ मिलकर आम लोगों को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आंध्रा बैंक के बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साल 2019 में संयोगितागंज पुलिस को बैंक मैनेजर राजकुमार मीणा के खिलाफ 5 अलग – अलग शिकायत मिली थी। जिसकी पड़ताल में सामने आया था बैंक मैनेजर फर्जी तरीके से लोन अप्रूव्ह कराकर ठगी के सरगनाओं सहित खुद को मुनाफा पहुंचा रहा था। इंदौर की संयोगितागंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के जयपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े…इटारसी में जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के दो डिब्बों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस टीम पहुंची


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”