Indore News: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीती रात तीन आरोपियों ने मामूली बात को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
चाकू बाजी में ही हुई हत्या
बीती रात इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके में तीन बदमाशों ने चाकू बाजी करते हुए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि नीरज, धीरज और संजय नामक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चाकू बाजी में सुरेंद्र कुशवाहा नामक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मामले में आगे साक्ष्य जुटाए जा रहे
विवाद को लेकर आलोक शर्मा ने कहा कि मृतक और आरोपी संजू घूमने के लिए बाजार में निकले थे। घूमते-घूमते किसी बात को लेकर संजू और मृतक में विवाद हो गया और बाद में तीनों आरोपी मृतक सुरेंद्र के घर आए और बाहर से खड़े होकर गालियां बकने लगे। मृतक जैसे ही घर से बाहर निकला संजू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके साथ ही तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है और अब मामले में आगे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट