इंदौर पुलिस ने दो चोरों किया गिरफ्तार, तीन लाख का माल जब्त

Amit Sengar
Published on -

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ विजयनगर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 3 लाख रुपये का माल जब्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला

विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई घटना में पकड़े गए शातिर नकबजनी को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता लेते हुए मामले का खुलासा किया और बताया कि पकड़े गए नकबजनी ने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया और किस तरह से पुलिस ने उसे मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी से 3 लाख रुपये का मशरूका जिसमें सोने चांदी के जेवरात जप्त किए हैं। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रोहित उर्फ पाटन निवासी मालवीय पुलिस की गिरफ्त में है चोरी का माल खरीदने वाला राहुल चौधरी जो की मूल रूप से अंजनी नगर राजगढ़ जिला झांसी का रहने वाला है और हाल मुकाम खजराना थाना क्षेत्र के रामकृष्ण बाग कॉलोनी में रह रहा है उसे भी पुलिस ने आरोपी बनाया है

डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि फरवरी माह की 12 तारीख को फरियादी ने थाने जाकर बताया कि अपने घर में ताला लगाकर कुछ देर के लिए बाजार गए थे और आकर देखा तो घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपए गायब कर दिए हैं थाने पर मुकदमा दर्ज कर लेने के बाद जब मामले में विवेचना शुरू की गई तो जो तथ्य सामने आए उसके आधार पर आरोपी को पकड़ा गया और पकड़े गए आरोपी को लेकर एक और रोचक बात भी अधिकारी ने बताई है कि आरोपी ने घटनास्थल तक आने के लिए सिटी बस का सहारा लिया और घटना को अंजाम देकर भी सिटी बस के जरिए ही इलाके से निकल गया।

घटना का अंजाम देते समय भी आरोपी ने खुद को छुपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था और घर से निकलने वक्त भी चेहरे पर मास्क लगा हुआ था चेहरे का ना दिखाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी लेकिन बनाई गई विशेष टीम ने आला अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आरोपी को पकड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए माल समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है शातिर नकबजनी को पकड़ने में आला अधिकारियों के निर्देश पर विजयनगर थाना प्रभारी सीबी सिंह द्वारा साइबर टीम सहित 10 से 11 लोगों की एक टीम बनाई गई जिसका महत्वपूर्ण योगदान इस आरोपी तक पहुंचने में रहा है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News