Indore News : इंदौर पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है, जहां चोरी का पर्दाफाश करते हुए CCTV फुटेज के आधार पर 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लाखों रूपए का सामान भी जब्त हुआ है। फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…
एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, घटना बीते 16 जनवरी की है। जब एरोड्रम थाना क्षेत्र की विद्या पैलेस कालोनी बांगड़दा के मकान नंबर “A” 96 में अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी चोरी कर फरार हो गए थे। इसकी जानकारी लगते ही फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसपर कार्रवाई करते हुए घटना स्थल और आसपास की रहवासी कालोनियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान अजय चौहान और अमित बिलवाल के रुप में की गई है जोकि बाबू मुराई कालोनी इंदौर के निवासी हैं। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए चोरों की अन्य थाना क्षेत्रों की वारदात में छानबीन कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट