तंग गलियों में नियंत्रण के लिए इंदौर पुलिस का मास्टर स्ट्रोक

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट

कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से निपटने के लिए आईजी विवेक शर्मा के निर्देशन में एसपी मो.यूसुफ क़ुरैशी की टीम द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी तथा ड्रोन की मदद से तंग गलियों और घरों से बाहर निकले लोगों पर सतत नजर रखी जा रही है ।

दरअसल, तंग गलियों के लिहाज से शहर का आजादनगर क्षेत्र कोरोना की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। जिसके चलते शहर के आजाद नगर क्षेत्र में बढ़ते कोरेना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में लाक डाउन का ठीक ढंग से पालन कराने और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही के लिये, क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कई दर्जन सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है और थाने में बनाये गए कंट्रोल से सतत निगरानी रखी जा रही है।

इसके साथ ही गलती करने पर समय-समय पर माइक के माध्यम से लोगों को आगाह किया जा रहा है और नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है। पुलिस से इस मास्टर स्ट्रोक से क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कड़ाई से करवाया जा रहा ताकि आने वाले समय मे कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी हो सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News