Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पुलिस ने गार्डन से कीमती कैमरा और अन्य सामान चोरी मामले में बड़ा खुलासा किया है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 5 लाख का माल बरामद किया है। साथ ही इनमें से एक आरोपी के खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों में 9 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।
क्या है पूरा मामला
इन्दौर जिले के भँवरकुआं थाना क्षेत्र में स्थित 26 दिसम्बर को शुभ कारज गार्डन में वीडियो व फोटोग्राफी करने पहुंचे राजेंद्र पाटीदार नामक व्यक्ति का कीमती कैमरा और मोबाइल फोन अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ही बैग चोरी होने का प्रकरण पुलिस में दर्ज कराया गया था। पूरे मामले में पुलिस ने तलाशी कर मुखबिर की सूचना के आधार पर कम दामों में कैमरा बेच रहे भूपेंद्र उर्फ भूरा नामक पिता कुन्दन बसोड उम्र 24 साल निवासी जोशी मोहल्ला छत्रीपुरा व ब्लाक-ए भुरी टेकरी मल्टी थाना कनाडिया इन्दौर व कैमरा खरीददार नितांशु पिता विजय होलकर उम्र 27 साल निवासी बाराभाई कालोनी थाना छत्रीपुरा इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लाख का माल जब्त किया है।
पकड़े गए आरोपी भूरा के विरुद्ध इन्दौर के विभिन्न थानों पर मामले दर्ज है साथ ही पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट