Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में राजवाड़ा व्यापारी और फुटपाथ पर ठेला लगा कर बैठने वालों के बीच विवाद होता रहता है। दरअसल, फुटपाथ पर बैठने वाले लोगों से दुकानदार व्यापारी काफी ज्यादा परेशान है। नगर निगम भी उनकी सुनवाई नहीं करता है। बल्कि फुटपाथ पर बैठने वालों से पैसे लेकर उनका साथ देता है। ये नगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इन्हीं सब को देखते हुए राजवाड़ा व्यापारियों के समर्थन में सर्वधर्म संघ भी उतर आया है।
Indore राजवाड़ा व्यापारियों के समर्थन में सर्वधर्म संघ
जानकारी के मुताबिक, आज नगर निगम के उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन के दल के राजवाड़ा का दौरा किया। लेकिन ये दौरा फेल हो गया। जब निरिक्षण के लिए टीम आने वाली थी तब फुटपाथ पर सामान बेचने वाले और ठेला लगाने वालों को निगम के नीचे वाले कर्मचारियों ने गायब कर दिया ऐसे में सड़कों पर कोई भी नहीं दिखा। इसकी जानकारी सर्वधर्म संघ के मंजूर बैग द्वारा दी गई है।
उनका कहना है कि नगर निगम के संबंधित राजवाड़ा क्षेत्र के नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों की फुटपाथ पर सामान बेचने वालों से मिली भगत है। उन्हीं की वजह से अभी तक फुटपाथों पर ठेला गाड़ी खुलेआम लग रही है। इस वजह से कृष्णपुरा छत्री से लेकर राजवाड़ा, पी वाय रोड, गुरुद्वारा, जवाहर मार्ग पर जाम की स्थति हो जाती है। निगम कर्मचारी बड़े स्तर पर रिश्वत लेकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं।
पीवाय रोड व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक मंजूर बैग ने आगे कहा है कि निगम आयुक्त महापौर को स्थाई दुकानदारों की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। क्योंकि फुटपाथों पर बैठने वाले लोग दुकानदारों को जान से मारने की धमकी और हमला करने की धमकी खुलेआम दी जा रही है। इतना ही नहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर से भी उन्होंने अनुरोध किया है कि व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लें। धमकी देने वालों पर उचित कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजें। नहीं तो व्यापारियों के हित में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
13 एसोसिएशन की ओर से दिया गया था मांग-पत्र
गौरतलब है कि हाल ही में महापौर भार्गव ने सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की। जिसमें 13 एसोसिएशन की ओर से दिए गए मांग-पत्र में कहा गया कि बांके बिहारी मंदिर, गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, जबरेश्वर महादेव मंदिर रोड, निहालपुरा, सराफा, पिपली बाजार, यशोदा माता मंदिर क्षेत्र, शक्कर बाजार, सीतला माता बाजार चौक से गोराकुण्ड चौराहे तक सबसे बड़े क्षेत्र क्लॉथ मार्केट में सभी ओर से अतिक्रमण किया जा चुका है। इस वजह से ग्राहक निर्धारित शॉप तक नहीं पहुंच पाता है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट