इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे के पीछे की वजह ने सबको हैरान कर दिया, 7 लोगों के जिंदा जलने की वजह बनी प्रेम संबंध, दरअसल स्वर्ण बाग कॉलोनी की मल्टी में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंधों में आई खटास के चलते प्रेमी ने मल्टी में ही आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फूटेज सामने आने के बाद पुलिस ने नये सिरे से मामलें को खंगाला, पकड़े जाने के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उसने बताया कि वो मल्टी में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। उसी से विवाद के चलते उसने गाड़ी में आग लगाई थी। पुलिस उसे घायल हालत में देर रात एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। गौरतलब है कि सनकी युवक की इस करतूत से 7 लोगों की जलने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें…. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दतिया दौरे पर, किये पितांबरा देवी के दर्शन
आरोपी संजय ने पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बताया कि – मैं इस मल्टी में रहने वाली सना नाम की लड़की से बहुत, हमेशा वो जैसा कहती वैसा करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से सना मुझे बहुत परेशान करने लगी थी वो मुझसे पैसे मांगने लगी थी, परेशान हो गया था। उसने मुझसे खूब खर्चा करवाया। मैंने उसे हमेशा पैसे दिए हैं, कभी मांगे नहीं। वो हमेशा किसी ना किसी बात के लिए पैसे मांगती थी। कभी कुछ दिला दो, कभी कुछ दिला दो। बाद में पता चला, सका और भी कई युवकों के साथ अफेयर था,उसकी सच्चाई सामने आने पर मेने उससे बात करना बंद कर दिया था। मैंने सोचा कभी उससे बात नहीं करूंगा, तो वो मेरे पीछे ही पड़ गई। मुझे लगातार परेशान करने लगी मैं बहुत तंग आ गया था, मेने से सबक सिखाने की सोची, मैं तो सिर्फ उसकी गाड़ी की सीट जलाना चाहता था। सोचा था उसके बाद सब खत्म कर दूंगा। मुझे नहीं पता था कि इतना बड़ा कुछ हो जाएगा। मुझे शनिवार सुबह इस बारे में तब पता चला, जब उसी लड़की का फोन आया। उसने बताया कि मल्टी में आग लग गई है। मैं दिनभर घर पर ही रहा। शाम को पता चला कि टीवी में भी आ गया है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, कि मैं क्या करूं। फिर एक दोस्त से बात करी, मैंने उससे कहा कि मैं सरेंडर कर दूंगा।
यह भी पढ़ें…. दिल्ली : तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ जारी हुआ नया गिरफ्तारी वारंट
शनिवार अलसुबह मल्टी में आग लगने की घटना के बाद से पुलिस और आमजन इसे बिजली मीटर में हुए शॉर्टसर्किट से वजह से आग लगने की घटना मान रहे थे लेकिन सामने बनी बिल्डिंग में लगे कैमरे में युवक के आग लगाने के वीडियो सामने आने के बाद पूरा मामला ही उलट गया, पुलिस ने जब वीडियो में नजर आ रहे युवक के बारे में पता लगाया तो प्रेम संबंधों की यह कहानी सामने आई। वही आरोपी की शिनाख्त होते ही पुलिस उसे तलाशने में जुट गई, पुलिस को जानकारी मिली की स्कीम नंबर 74 के समीप आरोपी संजय घटना के बाद लगातार अपने दोस्त विशाल से फोन पर संपर्क में था। पुलिस को इलाके की रहने वाली युवती ने इस घटना के पीछे सिरफिरे आशिक संजय के बारे में बताया था, पुलिस सना को थाने लेकर आई, वही आरोपी का मोबाइल रात 9:00 बजे तक चालू था। और वह लगातार अपने दोस्त से बात कर रहा था जिसकी लोकेशन ट्रैक करके आरोपी संजय दीक्षित को पुलिस ने लसूड़िया इलाके के निरंजनपुर चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें…. मदर्स डे विशेष: मां सृष्टि का मूल है
आरोपी संजय पहले इसी मल्टी में रहता था और उसके इसी दौरान मल्टी में ही रहने वाली सना से प्रेम संबंध बन गए, इसी बीच संजय और सना के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि संजय ने मल्टी छोड़ दिया सना ने पुलिस को बताया कि लगातार संजय उसे तंग करता था लेकिन वो इस घटना को अंजाम दे देगा उसने सोचा भी नहीं था। फिलहाल पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है, संजय पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।