इंटरनेशनल कॉल सेंटर के जरिए चल रहा था ठगी का कारोबार, 80 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार

Avatar
Published on -
international-call-center-busted-in-indore-80-arrested-

इंदौर| मध्य प्रदेश के इंदौर में राज्य सायबर सेल ने एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह इंदौर में कॉलसेंटर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकाें के साथ ठगी को अंजाम दे रहा था। इस मामले में करीब 80 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी संख्‍या इतनी अधिक थी कि इन्‍हें ले जाने के लिए बसों की सेवाएं ली गई। कॉल सेंटर पर 10 लाख से अधिक अमेरिकी नागरिकों का डेटा भी पाया गया जिसे पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा 60 कंप्यूटर, 70 मोबाइल फोन, सर्वर, मैजिकर्जेक जैसे गैजेट्स भी कब्जे में लिए गए है। 

जानकारी के मुताबिक सायबर सेल के जोनल कार्यालय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर में विजय नगर इंदौर स्थित अंतरराष्ट्रीय ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के विजय नगर इंदौर स्थित कॉल सेंटर पर दबिश देकर कॉल सेंटर पर काम करने वाले 61 लड़कों और 19 लड़कियों काे भी गिरफ्तार किया है।  पूरे प्रदेश में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News