शिवराज को जीतू की सलाह- ”इंदौर को बनाए अपना हेडक्वार्टर ”

jitu-patwari-attack-on-shivraj-singh

भोपाल/इंदौर।
प्रदेश(madhypraesh) में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव(corona possitive) की संख्या को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी(jitu patwari) ने चिंता जाहिर की है। जीतू का कहना है कि कोरोना वायरस के लिए सरकार(shivraj sarkar) संसाधन जुटाए । इंदौर (indore)में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या बड़ी चुनौती है। इंदौर शहर में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होना चाहिए । सही समय पर सैम्पल रिपोर्ट आए।

जीतू का कहना है कि इंदौर में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं हालात चीन के वुहान शहर से भी ज्यादा खराब होती जा रही हैमुख्यमंत्री शिवराज विज्ञापन में रोज दिखकर खुद को व्यस्त बताने की कोशिश कर रहे है, लेकिन वो इस व्यस्तता से कोरोना की जंग नहीं जीत सकते। इंदौर में टेस्ट की पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। जिस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां टेस्ट किट समाप्त हो गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News