Khajrana Ganesh : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में रक्षाबंधन का त्योहार खास अंदाज में मनाया गया। वहीं खजराना गणेश को विश्व की सबसे बड़ी राखी भादरा के बाद रात 9:00 बजे वाले मुहूर्त में मंदिर के पंडित के सानिध्य में बांधी गई। इस मौके पर हजारों भक्त मंदिर में मौजूद थे। रक्षाबंधन के दिन की शुरुआत लोगों ने खजराना गणेश के दर्शन के बाद ही की।
खास है Khajrana Ganesh को बांधी गई राखी
बता दे, खजराना गणेशा को जो राखी बांधी गई है वो भारत की उपलब्धियों वाली राखी है। इसमें भारत का मानचित्र, चंद्रयान-3, नया संसद भवन, वंदे भारत, राष्ट्रीय चिन्ह एवं राजदंड सेंगोल की हुबहु प्रतिकृति देखने को मिली। मंदिर में ये राखी मोहन भट्ट, अशोक भट्ट और सतपाल महाराज द्वारा गणेश जी को चढ़ाई गई। इस राखी को हाथ से बनाया गया है।
खास बात ये है कि इसमें नग नगीने, सितारा, सलमा और जरदोसी का वर्क किया गया है। इसी से राखी का फ्लावर बनाकर तैयार किया है। इस राखी को देख भक्तों के जहां में देश भक्ति ताजा हुई है। ये भी बताया गया कि गणेश की पोषाखों को भी नग-नगिनों से तैयार किया गया है।
10 प्राचीन मंदिरों में बांधी गई ऐसी ही राखी
साथ ही गणेश परिवार की पोषाख भी बना कर तैयार की गई। ये राखी 24 से 36 इंच की भारत की उपलब्धियों को दर्शाती राखी थी। खजराना गणेशा के अलावा इंदौर के 10 प्राचीन मंदिरों में भी ऐसी ही राखी बांधी गई। इन मंदिरों में वीर अलीजा हनुमान मंदिर, बड़ागणपति मंदिर, मल्हारगंज स्थित छोटे गणपति मंदिर, सुभाष चौक स्थित मणिभद्रजी के साथ ही उज्जैन में बाबा महाकाल और चितांमण गणेश शामिल है।