इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) का निधन हो गया है। हार्ट अटैक आने के बाद परिवारों ने रॉबर्ट नर्सिंग होम लेकर पहुंचा था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
उमेश शर्मा गुजरात चुनाव में ड्यूटी पूरी करने के बाद वापस लौटे थे और सुबह से ही सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे। तबीयत बिगड़ती देख परिजन उन्हे अस्पताल लेकर गए लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। बता दें कि इंदौर महापौर और अध्यक्ष पद के लिए उमेश शर्मा सबसे बड़े दावेदार में से एक थे।
Must Read- सोशल मीडिया पर छाया MS Dhoni का ट्रैफिक पुलिस अवतार, वायरल हुई तस्वीर
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रखर प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
।। ॐ शांति ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2022
बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के साथ परिवार को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/y2obMVWLPu
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 11, 2022
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उमेश शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और परिवार को सहन शक्ति देने की ईश्वर से कामना की है।