मध्यप्रदेश को जल्द मिल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, तैयारियां शुरू

Updated on -

Indore Madhya Pradesh Vande Bharat Express : नये साल में रेलवे बोर्ड मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहा है यह तोहफा दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में मिलने वाला है, दरअसल यह ट्रेन इंदौर से जनवरी में शुरू होने की संभावना है, इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के लिए ट्रेन को चलाने की तैयारी चल रही है,  उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इंदौर दौरे के लिए ट्रेन के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।

यह रूट है प्रस्तावित

रेलवे सूत्रों के अनुसार इंदौर और जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का रूट उज्जैन वाला रहेगा, वंदे भारत ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा से दोपहर 3.10 बजे चलेगी, ये सवाई माधोपुर, नागदा, उज्जैन से होते हुए रात 12.15 बजे इंदौर पहुंचेगी,   वापसी में ये ट्रेन सुबह 5.50 बजे चलकर उज्जैन, नागदा, सवाई माधोपुर होते हुए दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी, जबलपुर के लिए भोपाल-इटारसी के रास्ते ही इस ट्रेन को चलाया जाएगा।

हालांकि तारीख अभी तय नहीं

वंदे भारत ट्रेन का रूट इंदौर-जयपुर, इंदौर-जबलपुर का प्रस्तावित है, इस ट्रेन को लेकर प्रदेश में तैयारियाँ शुरू हो चुकी है लेकिन फिलहाल अभी घोषणा के लिए इंतजार करना होगा। वही रेलवे डिपार्टमेंट की ट्रेन के संचालन को लेकर पूरी तैयारी है।

बेहद खास है यह ट्रेन 

दरअसल, वंदे भारत ट्रेन इस मायने में भी बेहद खास है क्युकी इसमें बेहद  मॉडर्न सुविधाएं हैं, जो न सिर्फ यात्रियों को उनके गंतव्य तक जल्दी पहुंचाती है बल्कि उन्हे सफर के दौरान कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करती है। जहां एक तरफ़ इसकी गति इसे दूसरी ट्रेनों से अलग बनाती है, यह ट्रेन 160-180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, इसलिए देशभर में इस ट्रेन की काफी मांग है,  वंदे भारत ट्रेन में वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा भी दी गई है, हर कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगाई गई है, जो यात्रियों को सूचना और इंफोटेनमेंट प्रदान करती है, हालांकि इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है लेकिन सुविधाओं और गति के मामलें में यात्री इसके अधिक किराये चुकाकर भी सफर करने के लिए तैयार है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News