इंदौर, आकाश धोलपुरे। मुम्बई में महराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना रानौत के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई और अपमान के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जबसे बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित आवास और ऑफिस को तोड़ा है तब ही से राजपूत समाज में बेहद नाराजगी है। इसी के चलते रविवार को इंदौर के रिगल तिराहे पर राजपूत क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर महाराष्ट्र के उद्धव सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया।
फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार से नाराज चल रहे राजपूत समाज ने इंदौर के रीगल चौराहा पर प्रदर्शन करने के साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला भी जलाया। राजपूत समाज के कुलदीप जादौन और राखी सिंह चौहान ने बताया कि राजपूत समाज कंगना रनौत के समर्थन में है। राजपूत समाज ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र सरकार को नारी पर अत्याचार करना महंगा पड़ेगा और पूरा राजपूत समाज शिवसेना का सामना करने के तैयार है। यदि देश के सामने उद्धव ठाकरे माफी नहीं मांगते है तो राजपूत क्षत्रिय समाज उग्र आंदोलन करेगा।