Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद तुक़ोगंज पुलिस ने क्षेत्र में बिकने वाले गोगो पेपर और रोलिंग पेपर की दुकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में पेपर जप्त किया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि ऑपरेशन प्रहार के तहत जहां एक और पुलिस लगातार नशा तस्करी करने वाले और क्षेत्र में बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में तुकोगंज थाना क्षेत्र में पान की दुकान व छोटी दुकानों पर बिकने वाले गोगो और रोलिंग पेपर की दुकानों पर पुलिस ने छापामार बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बड़ी संख्या में पेपर भी जप्त किया हैं साथ ही पुलिस ने कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर क्षेत्र में कार्रवाई की गई है रोलिंग पेपर जिसमें केमिकल व अन्य पदार्थ पाए जाते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक भी है और चरस गांजा पीने के इस्तेमाल में आते हैं जिसके चलते इसे प्रतिबंधित किया गया था मगर कुछ दुकानों पर बेचने की सूचना मिली जिसके कारण आज इन दुकानों पर दबिश दी गई और हजारों की संख्या में पेपर जप्त किया गया हैं।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट