इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश के इंदौर (Indore) में कोरोना का एपिसेंटर बन चूका है जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी (Corona epidemic) की रोकथाम के लिए 21 अप्रैल से लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा करते हुए अस्थाई रूप से संचालित होने वाली सब्जी व फल मंडियों के ऊपर रोक लगाई गई थी उसके बावजूद भी कई लोग चोरी-छुपे सब्जी व फल को बेच रहे थे, जिनके ऊपर कार्यवाही करते हुए नगर निगम ने 25 से 30 वाहन जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें…सैल्यूट: युवा अफसरों की मेहनत करेगी इंदौर में ऑक्सीजन की कमी पूरी
इंदौर के नगर निगम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित तेजपुर गड़बड़ी के यहां पर श्री अहिल्या कोल्ड स्टोरेज सहकारी संस्था के यहां पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी फल मंडी संचालित की जा रही थी, जिसकी सूचना नगर निगम को लगने के बाद निगम द्वारा अधिकारियों को सूचित कर टीम गठित की गई और पुलिस विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर कई फल व्यापारियों को मौके से पकड़ा, जिन पर कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने सहित अन्य कार्यवाही की गई है। नगर निगम द्वारा परिसर में ही फलों से भरी हुई करीबन 25 से 30 वाहन को जब्त किया गया हैं, वही इन सभी वाहनों के नंबर नगर निगम द्वारा लिस्ट बनाकर आरटीओ विभाग को सौंपा जाएंगे, ताकि इन वाहनों के नंबर के आधार पर आरटीओ इन का रजिस्ट्रेशन समाप्त कर सख्त कार्यवाही कर सकें।