एमडी ड्रग्स मामला : इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Updated on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे को लेकर चलाए जा रहे है अभियान में फरार चल रहे दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्त में लिया है जो एयर होस्टेज के माध्यम से मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। बता दे कि पहले पुलिस ने एक करोड़ रुपए 10 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स (MD Drugs Case) बरामद की थी और अब इस मामले में इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपी चेन्नई और हैदराबाद के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े…नगर निगम की करतूत ! कचरे के बैग पर छापी राजा भोज की फोटो

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”