MP Congress : जीतू पटवारी और भंवर जितेंद्र सिंह पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया

निष्कासन के फैसले परअजय चौरड़िया ने कहा कि मैं दिल से कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी ही रहूंगा। निष्कासन के पत्र से कांग्रेस संगठन को बचाने के मेरे प्रयासों और संकल्प को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

MP Congress : मध्य प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने इंदौर के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया को पार्टी  से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, पार्टी ने अजय चौरड़िया के जवाब को संतोषजनक नहीं माना और कड़ा एक्शन ले लिया, निष्कासन के फैसले पर अजय चौरड़िया ने कहा कि मैं दिल से कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी ही रहूंगा। निष्कासन के पत्र से कांग्रेस संगठन को बचाने के मेरे प्रयासों और संकल्प को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उद्योग एवं व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता 

मप्र कांग्रेस में नेताओं की आपसी खींचतान कम नहीं हो रही है, विधानसभा, लोकसभा और उप चुनाव में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले वरिष्ठ नेता अजय चौरड़िया को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अजय चौरड़िया ने कहा था कि इन दोनों नेताओं के कारण कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि आज कांग्रेस एक सांसद को तरस गई जबकि एक समय ऐसा था जब केंद्र की सरकार में मप्र से तीन तीन मंत्री हुआ करते थे। कांग्रेस नेता ने और भी बहुत से बातें जीतू पटवारी के बारे में कही थीं। अक्षय बम के पार्टी छोड़ने के मामले में भी जीतू पटवारी की भूमिका पर सवाल उठाये थे।

 अजय चौरड़िया के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई अनुशासन समिति  

अजय चौरड़िया द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर कही गई ये बातें प्रदेश नेतृत्व को नागवार गुजरी और पार्टी ने उन्हें पिछले दिनों एक नोटिस थमा दिया जिसका जवाब अजय चौरड़िया ने दिया लेकिन जवाब को असंतोषजनक मानते हुए पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि आपके जवाब से अनुशासन समिति संतुष्ट नहीं है इसलिए आपको 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

निष्कासन से संगठन को बचाने के मेरे प्रयासों और संकल्प को कोई फर्क नहीं पड़ेगा : अजय 

निष्कासन के फैसले परअजय चौरड़िया ने कहा कि मैं दिल से कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी ही रहूंगा। निष्कासन के पत्र से कांग्रेस संगठन को बचाने के मेरे प्रयासों और संकल्प को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस देश और प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं के खून में बहती है। किसी एक नेता जिसकी चाबी दूसरी पार्टी के हाथ में है, उसे कांग्रेस खत्म नहीं करने दूंगा। जल्द ही पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के हित में कुछ नए तथ्यों के साथ जनता के बीच हाजिर रहूंगा।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट 

MP Congress : जीतू पटवारी और भंवर जितेंद्र सिंह पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News