Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां कनाड़िया थाना इलाके में पुलिस ने महिला से चेन लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। लूट के इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर भर की 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे।
ये है पूरा मामला
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद जानकारी दी कि अनिता बांठिया द्वारा 30 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि दो युवक ने सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए शहर भर के 600 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी शुभम पैलेस निवासी अभिषेक शर्मा और कुशवाह नगर का रहने वाला रितिक गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया। इन दोनों की उम्र 21 साल और 23 साल बताई गई है। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों चलता बाइक में कपड़ा बदलने में माहिर थे। वहीं पूछताछ में पता चला है कि आरोपी प्रेस की दुकान पर काम कर रहे थे। जहां उन्हें ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत लग गई। जिसके कारण आरोपी कर्जदार हो गए थे। कर्ज चुकाने के कारण इन आरोपियों ने लोगों को लूटना शुरू कर दिया था। पुलिस को आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और 10 ग्राम सोने की चेन बरामद हुई है। बता दें इन आरोपियों के ऊपर पहले से ही एरोड्रम, बाणगंगा और अन्नपूर्णा थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।