Passport : पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर और महीना तक इंतजार करने के बाद इसे बनवाया जाता था। लेकिन अब इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जी हां अब ना ही आपको लंबी कतारों में लगने की जरूरत है और ना ही महीना के इंतजार की क्योंकि अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए घर पर ही रहकर दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा दी जा रही है।
इसके लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज केंद्र सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर पर जाकर अपलोड करना होंगे। यहां से आपके दस्तावेज पासपोर्ट कार्यालय द्वारा ले लिए जाएंगे और उसका सत्यापन भी कर दिया जाएगा। ऐसे में आपका समय की बचत भी होगी और आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सुविधा चुकी है, अब आप इसका आसानी से फायदा उठा सकते हैं।
अगर आप विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं और अभी तक अपने पासपोर्ट नहीं बनवाया है क्योंकि इसमें समय लग रहा है तो अब आप घर पर ही रहकर अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं। आपको बता दे, डिजिलॉकर को केंद्र सरकार ने पासपोर्ट निर्माण की सुविधा से जोड़ दिया है। ऐसे में आपको अपने दस्तावेजों को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये सेफ रहेंगे।
यहां जानें Passport बनवाने की पूरी प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने पासपोर्ट आवेदकों के लिए नया नियम लागू किया है जिसके तहत पासपोर्ट आवेदकों को डिजिलॉकर से दस्तावेज का वेरिफिकेशन करवाना जरुरी कर दिया आया है। ऐसे में आवेदक पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन भरने के साथ ही अपने जरुरी दस्तावेजों को डिजिलॉकर पर अपलोड कर सकते हैं। ये आपको ऐप के माध्यम से करना होगा। वेरिफिकेशन भी ऐप से सीधा करवा सकते हैं।
- दस्तावेज अपलोड करने से पहले एक बार अवश्य जांच कर लें।
- सिर्फ जरुरी दस्तावेज ही अपलोड करें।
- याद रखें केवल एक ही बार दस्तावेज अपलोड करना है।
- एक बार अगर अपने डिजिलॉकर में दस्तावेज अपलोड कर दिए तो जीवन भर की छुट्टी हो जाएगी।
- आप कहीं भी जाए इससे अपने डॉक्युमेंट इस्तेमाल कर सकेंगे।
- सरकारी योजनाओं में इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
- खास बात ये है कि दस्तावेज भी गुम नहीं होंगे।
- डिजिलॉकर में डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए आपको अकॉउंट बनाना होगा।
- उसके बाद ओरिजनल दस्तावेज को स्कैन कर के उसमें अपलोड कर सकेंगे।
- देशभर में इस सुविधा को शुरू किया जा चुका है।