सियासत का ‘मोर’ War, पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस का प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन

इंदौर, आकाश धोलपुरे।  मध्यप्रदेश और देश मे कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते अब कांग्रेस केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। इंदौर में तो शुक्रवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने प्रतीकात्मक तौर पर अनूठे तरीके से विरोध जताया। कांग्रेज़ ने बकायदा इंदौर में मोदी के डमी स्वरूप द्वारा डमी मोर को दाना खिलाने वाले दृश्य को रिक्रिएट कर उनके सामने कोरोना से मरने वाली डमी लाश को रख दिया और फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस का मानना है कि देश प्रधानमंत्री मोर के साथ खेल रहे हैं और दूसरी तरफ जनता कोरोना से मर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक खंडेलवाल और प्रवक्ता गिरीश जोशी ने कहा कि आज कोरोना जैसी महामारी के कारण देश मे संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख के पार हो चला है और 80 हजार लोगो की मौत हो चुकी है वही लॉक डाउन के चलते बेरोजगारी चरम पर है वही जीडीपी 24% नीचे आ गई है, चीन एलएसी पर नजरे जमाये बैठा है। अस्पतालों में जगह नही है, शमशानों मे मरने वालों के दाहसंस्कार करने के लिये लाइन लग रही है बावजूद इसके देश के प्रधानमंत्री मोदी को कोई चिंता नही है वो कभी थाली तो कभी मोमबत्ती जलवाकर गायब हो जाते है और सबसे बड़े शर्म की बात ये है कि इतनी बड़ी विपदा के बीच मोर को दाना खिला रहे है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi