Indore News : पिछले दिनों जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई थी जिसमें एक चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे लेटे बुजुर्ग को रौंद दिया था जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी घटना के सीसीटीवी ओर गाड़ी के नम्बर के आधार पर इन्दौर की जूनी इन्दौर पुलिस ने बुजुर्ग पर गाड़ी चढ़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी अपनी बेटी को छोड़ने आया था और जल्दबाजी में आगे सो रहे बुजुर्ग पर ध्यान नही गया था।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि आईटी इंजीनियर अमित यदुवंशी अपनी बेटी को छोड़ने स्नेह नगर आए थे और जब वह जा रहे थे तो आगे सो रहे बुजुर्ग दिखाई नही दिए और गाड़ी आगे बढ़ा ली जिससे कि बुजुर्ग की इस हादसे में जान चली गई थी। तब से स्कॉर्पियो चालक फरार था और पुलिस तलाश करने में जुटी थी।
कार चालक की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि भोपाल से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में शामिल गाड़ी भी जप्त की गई है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट