युवती को नौकरी झांसा देकर रेप करने वाले प्राइवेट बैंक के मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मिनी मुंबई यानि इंदौर (Indore) में एक निजी बैंक के मैनेजर ने युवती के साथ के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने बैंक में नौकरी दिलाने के बहाने छात्रा को अपने साथ रिलेशनशिप रखकर रेप करने वाले बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने दोस्तों के यहां छिपा था। पकड़े जाने के बाद उसने छात्रा से दोस्ती होने की बात कही है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…धुएं को चीरते हुए निकले क्रिस्टोफर नोलन, ऐसा है ओपेनहाइमर फर्स्ट लुक

दरअसल, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में रहने वाली 22 वर्षीया छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने बैंक मैनेजर नवनीत कपिल निवासी गीता भवन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित युवती ने रेप का केस दर्ज कराया था। छात्रा ने पुलिस को बताया था कि नवनीत से उसकी पहचान मेट्रो टॉवर स्थित एक बैंक में हुई थी। यहां नौकरी की बात कर आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसाया था।

युवती को नौकरी झांसा देकर रेप करने वाले प्राइवेट बैंक के मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े…द्रौपदी मुर्मू बनी देश की 15वीं राष्ट्रपति!, आदिवासी समाज में जश्न

आरोपी पहले निपानिया इलाके में रहता था। यहां नवनीत ने उसे रखकर हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट की नौकरी दी और बाद में वर्क फ्राम होम का कहकर अपने साथ फ्लैट पर रखा और वहा युवती के साथ आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाये। उसके बाद आरोपी आठ माह तक लगातार युवती के साथ मारपीट करता रहा और उसे सैलरी के रुपए भी नहीं दिए। आरोपी ने कई बार शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाये, लेकिन जब युवती ने शादी का बोला तो आरोपी ने इंकार कर दिया और पीड़िता को डराने धमकाने लगा, जिस पर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली है। एडिशनल डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और अब् पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News