इस समय राजनीति ठीक नहीं, अभी जिंदगियां बचाना सबसे पहला काम : विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर| आकाश धोलपुरे| रविवार को इंदौर में रेसीडेंसी कोठी में कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में आला अधिकारियों सहित बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद, विधायको सहित अन्य जनप्रतिनिधि थे। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने दिए प्रशासन को कई सुझाव दिए और लॉक डाउन के दौरान आने वाली समस्याओ से भी अवगत कराया।

बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिला प्रशासन को बताया गया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक कंट्रोल रूम खोला जाए क्योंकि सामान्य बीमार व्यक्ति वर्तमान में किसी हॉस्पिटल में नही जा पा रहा है, देर रात तक लोगो के कॉल आते है और उनको शिकायत रहती है कि वो हॉस्पिटल में खड़े है और उन्हें निजी अस्पतालो में भर्ती नही किया जा रहा है। उन्होंने दिवंगत पूर्व एमआईसी मेंबर देवकृष्ण सांखला का उदाहरण दिया और कहा कि वो 4 घण्टे तक इलाज के लिए परेशान होते रहे आखिर में विधायक रमेश मेंदोला ने उन्हें भर्ती करवाया। ऐसे में आम लोगो को इलाज में कोई परेशानी न हो इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए और प्रशासनिक अधिकारी को उसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएं इस बात से जिला प्रशासन को विजयवर्गीय ने अवगत कराया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News