Indore Road Accident : मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक बाइक ने छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। जब सड़क क्रास कर रहे एक छात्र और उसके दोस्त को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ऋषभ निवासी व्यावरा के रुप में की गई है जोकि यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था।
जांच अधिकारी ने दी ये जानकारी
मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि ऋषभ और उसका दोस्त नजदीक होटल में खाना खाने गए थे। इसके बाद वह पैदल अपने रूम की तरफ जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस द्वारा बाइक जब्त कर ली गई है। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी गई है- शोभाराम जाटव, जांच अधिकारी
इंदौर, शकील अंसारी