Indore News : इंदौर से हर साल की तरह इस साल भी कई यात्री हज पर जा रहे हैं। जिनका हज पर जाने से पहले सर्वजन संघ ने सम्मानित किया। साथ ही, हज पर जाने वाले परिवारों से संपर्क कर संघ द्वारा हाजियों से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और देश की एकता अखंडता के लिए दुआ करने की गुजारिश की।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान अध्यक्ष मंजूर बैग, रियाज खान, गोलू शेख, आशीष राय, अकबर, सतीश शर्मा, समीर बैग और एजाज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे। बता दें कि हर साल इंदौर से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी हज पर जाते हैं।
मंगल राजपूत, इंदौर