Indore-One Day State-level Mahakumbh of Direct and Indirect Taxes : 6 वर्षों से स्वक्छता अभियान के तहत देश के सबसे अव्वल एवं स्वक्छ-शहर, इंदौर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों का एक दिवसीय राज्य-स्तरीय महाकुम्भ 5 मई को जाल-ऑडिटोरियम, साउथ तुकोगंज, इंदौर में सम्पन्न होने जा रहा है, जिसमें देश के ख्यात एवं स्तरीय वक्ताओं द्वारा आयकर एवं जीएसटी कानून में वर्णित जटिलतम प्रावधानों पर उद्धबोधन दिया जाएगा।
राज्य स्तरीय आयोजन
राज्य स्तरीय आयोजन नवनीत गोयल (IRS), प्रिंसिपल चीफ़ कमिश्नर, कस्टम्स एवं सेंट्रल जीएसटी, म.प्र./छग. के मुख्य-आतिथ्य एवं एस.बी.प्रसाद (IRS), माननीय प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग, इंदौर के विशिष्ट-आतिथ्य व अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है।
तकनीकि सत्र
कार्यक्रम के प्रथम-तकनीकि सत्र के प्रथम-भाग में आयकर अधिनियम के अधीन वर्णित प्रोसीज़र & प्लीडिंग ऑफ फेसलेस असेसमेंट व अपील सम्बंधित प्रावधनों पर तकनीकी व्याख्यान गुजरात के कुशल वक्ता सीए. पलक पावागढ़ी, अहमदाबाद द्वारा प्रेषित किया जाएगा, जिसमें विषय के जटिलतम प्रावधानों का सरलतम भाषा में विश्लेषण किया जाएगा जबकि, तकनीकि सत्र के द्वितीय-भाग में जीएसटी में लिटिगेशन क्रोनिकल ऑफ ऑडिट,सर्च-सीज़र & नोटिस से सम्बंधित जटिलतम प्रावधानों को सरलतम तकनीकि शब्दवली के माध्यम से सुगम व सरल व्याख्या के रूप में देश की ख्यात व युवा वक्ता सीए. आँचल कपूर,अमृतसर द्वारा समझाया जाएगा।
द्वितीय तकनीकी सत्र
कार्यक्रम के द्वितीय तकनीकी सत्र में राष्ट्र-स्तरीय वक्ता सीए. अभिषेक राजाराम,नई दिल्ली द्वारा जीएसटी में सबसे जटिल व उलझनों से परिपूर्ण विषय RCM इन रीयल इस्टेट एवं धारा-73 Vs धारा-74 के प्रावधानों का तकनीकी विश्लेषण पर व्याख्यान प्रेषित किया जाएगा।
अधिवक्ता, कर-सलाहकार,सीए/सीएस होंगे शामिल
मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन,म.प्र. एवं, कमर्शियल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन,इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे, इस राज्य-स्तरीय आयोजन व करों के महा-कुम्भ में इंदौर के अलावा मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों-भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर लगभग 350 से अधिक की संख्या में अधिवक्ता, कर-सलाहकार,सीए/सीएस आदि भाग लेने आ रहे है।
संगठन सर्वोपरि है-
मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष- एड. ए के लखोटिया ने बताया कि; संगठन सर्वोपरि है, अर्थात संगठित शक्ति के रूप में एक साथ मिलकर कोई भी कार्य-योजना को जब मूर्त रूप दिया जाता है तो वह स्वयं ही एक महा-कुंभ का स्वरूप धारण कर लेता है, इस राज्य स्तरीय टैक्स सेमिनार से तीनों संस्थाओं के संस्थागत सदस्य जहां विषय-वस्तु से लाभान्वित होंगें, वहीं दूसरी और ऐसे सार्वजनकि मंच के माध्यम से हम देश मे प्रचलित प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कर – कानूनों में वर्णित नियम/प्रावधानों को प्रत्यक्ष/परोक्ष रूप से प्रचारित व प्रसारित कर राजस्व-संग्रहित करने का संदेश देकर परोक्ष/प्रत्यक्ष रूप से राज्य व राष्ट्र के सर्वांगीण आर्थिक विकास में अपनी योग्य भूमिका का सफ़लतम निरवर्तन करने का प्रयास कर रहे है,तथा ऐसे उद्देश्यीय कार्य-आयोजनों में हमें सदैव ही आयकर एवं जीएसटी विभागों से विभागीय सहयोग मिलता रहा है,जो इनकी पूर्णता को सफल बनाता है।
मुख्य धारा लौटने का प्रयास
कमर्शियल टैक्स प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन,इंदौर के अध्यक्ष- केदार हेड़ा ने बताया कि ; विगत वर्षों में देश व दुनिया में व्याप्त कोविड-19 महामारी ने ऐसे कार्य-आयोजनों को पर्सनल से वर्चुअल में तब्दील कर दिया था, किंतु इससे उबरकर अब हम पुनः मुख्य धारा लौटने का प्रयास कर रहे हैं, इसी उद्देश्य से संयुक्त रुप से दोनों संस्थाओं द्वारा इस राज्य-स्तरीय सेमिनार को आयोजित करने का निर्णय लिया जाकर, संस्थागत सदस्यों के हितार्थ आयकर एवं जीएसटी में अपने अनुभव व ज्ञान से श्रेष्ठतम उद्धबोधन देने वाले राष्ट्रीय-स्तर के योग्य व कुशल वक्ताओं को इस स्तरीय आयोजन में वक्तव्य प्रसारित करने हेतु आमंत्रित किया गया है ।