इंदौर में छापे जा रहे थे नकली नोट, एसटीएफ ने किया पर्दाफ़ाश

STF-caught-gang-made-fake-notes-in-indore

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

फाइनेंस कम्पनी चलाने की आड़ में नकली नोट बनाने का मामला पकड़ा गया है। एसटीएफ इंदौर की टीम ने तीन आरोपियों से 1.83 लाख के नकली नोट बरामद किये है। नकली नोट बनाने में प्रयुक्त प्रिन्टर भी पुलिस ने जब्त किया है। एसपी एसटीएफ गीतेश गर्ग ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि इन्दौर के आर.एन.टी.मार्ग स्थित शाम टॉवर की दूसरी मंजिल पर देवास के युवकों द्वारा फायनेन्स कम्पनी की आड में नकली नोटो का बडा कारोबार किया जा रहा है और इन रूपयो को आसपास के बाजारों में चलाकर ये आरोपी टाटा नेक्सॉन गाडी में अय्याशी कर रहे है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News