शादी के नाम पर दूल्हों को लूटकर फरार होने वाली दुल्हन और उसकी मां चढ़ी पुलिस के हत्थे

Avatar
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर पुलिस ने एक ऐसी युवती को उसकी मां के साथ गिरफ्तार किया है जो दूल्हों को अपना शिकार बनाकर लूट लेती थी, पुलिस के हत्थे चढ़ी यह लुटेरी दुल्हन अब तक कई लड़को को धोखा दे कर लूट चुकी थी, मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना पुलिस का है। युवती और उसकी मां पहले ही लड़का पसंद आने पर शादी का अनुबंध कर लेती थी, खासतौर से निशाना अविवाहित युवक होते थे। गिरोह में शामिल युवती खुद को कुंवारी और गरीब परिवार की बताकर रुपये ऐंठ लेती थी। युवती की मां और एजेंट इस शादी के गवाह बनते थे। पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। तीनों आरोपितों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें.. .. सीएम शिवराज ने मंत्रियों को दिए ये बड़े निर्देश, बोले- आर्थिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब टापू नगर निवासी चंदू पुत्र आनंदराव ने शिकायत की, उसकी शिकायत पर आरोपी महेंद्र निवासी भागीरथपुरा, पूजा निवासी भागीरथपुरा और लक्ष्मी निवासी भागीरथपुरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। चंदू ने पुलिस को बताया कि, शादी के लिए वह लड़की देख रहा था कि उसी दौरान पूजा व उसकी मां लक्ष्मी जो पहले घर के पास ही रहती थी। इस दौरान एजेंट के माध्यम से शादी की बातचीत चली। पूजा और उसकी मां ने पहले 30 हजार रुपये ले लिए। बाद में कोर्ट में अनुबंध का झांसा दिया और 44 हजार दोबारा ले लिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur