बदमाशों को सिटी बस में ड्राइवर और कंडक्टर को चाकू दिखाना पड़ा महंगा, जानें कैसे

इंदौर,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (indore) में पुलिस ने बदमाशों को उन्हीं की भाषा और तौर तरीकों में ही उन्हें सबक सिखाया। बता दें कि एक बदमाश सिटी बस के चालक और कंडक्टर को चाकू दिखाकर उनसे पैसे वसूल रहा था, इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसी के अंदाज में उन बदमाशों को सबक सिखाया। जिस हाथ में चाकू था उसे तोड़ दिया। जिस बस में रंगदारी की उसमें पौंछा लगवाकर साफ सफाई भी करवाई। साथ ही सवारी और चालक-परिचालक से माफी भी मंगवाई।

यह भी पढ़े…उज्जैन: एडवांस फीचर्स से लैस होगी महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, कलेक्टर ने दिया आदेश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”