Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में मौजूद पॉश कॉलोनी लोकमान्य नगर में एक ही रात में बदमाशों ने कॉलोनी के 6 घरों को निशाना बनाने का प्रयास किया था।। इसी दौरान बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात समेत 20 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने वाली गैंग सीसीटीवी में कैद हो गई।
डॉक्टर के सूने घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बदमाशों ने डॉक्टर के घर को सूना पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बता दें डॉक्टर दंपत्ति परिवार की शादी समारोह के लिए बाणगंगा थाना क्षेत्र में गए हुए थे। वहीं जब वे घर वापस आए तो देखे कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। घर में मौजूद साररे कमरों की लाइट जल रही थी। साथ ही सोने चांदी के जेवरात सहित कई सारे सामान गायब थे। वहीं उन्होंने चोरी की इस घटना की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस थाने में दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश जारी
अन्नपूर्णा थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामाला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा उन्हें जल्दी ही पकड़ने की बात कही गई है। गौरतलब है कि लोकमान्य नगर में इसके पहले भी कई घरों को चोरों ने निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दे दिया था। वहीं इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट