इंदौर पुलिस महकमे के ये आंकड़े चौंका देंगे, बावजूद इसके क्यों उठ रहे है सवाल ?

Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (MP) की इंदौर पुलिस (Indore Police) को प्रदेश की सबसे हाईटेक पुलिस कहा जाता है। लेकिन जब प्रदेश के मुखिया ही पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हो तो सवाल उठने लाजिमी है। हालांकि पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़े ये बताने के लिए काफी है कि इंदौर पुलिस दिन-रात मेहनत में जुटी हुई है लेकिन सीएम शिवराज (CM Shivraj) की फटकार लगने के बाद अब पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।

यह भी पढ़ें…इंदौर का राऊ थाना मप्र में चार माह से नंबर 1 पर काबिज, पूर्वी क्षेत्र के दूसरे थाने भी रहे टॉप 10 में

इन सब बातों का ही परिणाम है कि पुलिस अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे है कि पुलिस अधिकतर समय विजिबल (सड़क या फील्ड पर दिखाई दे) रहे। इंदौर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आईजी और डीआईजी सर के साथ ही हमारे निर्देश भी है। शाम के वक्त पुलिस फील्ड में रहे और जहाँ आपराधिक तत्व बैठते है जैसे शराब पीने वाले या जुआ खेलने वाले ऐसे स्थानों पर सतत रेड की जाए और कार्रवाई की जाए। इसी का परिणाम है कि पिछले 4 दिनों के भीतर ही 60 से 70 चाकूबाज पुलिस गिरफ्त में आये है। वही पुलिस की निगाह साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर भी है और इसी के चलते हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई कर ऐसे लोगो को धरदबोचा है। वही ऐसी टीम को पुरस्कृत भी किया गया है जिन्होंने ऐसे लोगो पर कार्रवाई की है।

इंदौर पुलिस महकमे के ये आंकड़े चौंका देंगे, बावजूद इसके क्यों उठ रहे है सवाल ?

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि राउ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश पर 10 हजार का इनाम रखा गया है वही पुलिस ने धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। एसपी ने ये भी ताकीद किया है कि अज्ञात बदमाश की पहचान हो चुकी है और जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा।

पुलिस के ये आंकड़े हैरान कर देंगे

* इस वर्ष इंदौर पुलिस ने 1 जनवरी से लेकर अब तक 4000 बदमाशो पर धारा 110 के तहत कार्यवाही कर बांड भी भरवाए है।

* इस वर्ष पुलिस ने 44 बदमाशो को धारा 122 के तहत कार्यवाही कर जेल भी भेजा है।

* 2019 के मुकाबले अभी तक 25 आर्म एक्ट और कानून का उल्लंघन करने वाले 10 हजार बदमाशो पर कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

* पुलिस के मुताबिक 2019 के अपराधों की तुलना में 2021 में अपराध काम हुए है।

* इंदौर पुलिस ने जहां पिछले साल 36 बदमाशो पर रासुका की कार्यवाही की थी वही इस इस वर्ष अब तक 70 से ज्यादा बदमाशो पर रासुका की कार्यवाही की है।

* पुलिस की हालिया चेकिंग के दौरान करीब 50 से 60 चाकूबाजो पर भी कार्रवाई की गई है।

हालांकि, इंदौर पुलिस के ये आंकड़े इस बात को बताने के लिए काफी है कि पुलिस अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभा रही है। बावजूद इसके सीएम की फटकार क्यों इस पर कई सवाल बने हुए है। जिनमे प्रमुख तौर पर साम्प्रदायिक मामलों का सामने आना, लॉकडाउन के बाद लूट और डकैती के मामले बढ़ जाना, हत्या जैसी वारदातों में तेजी आना और बदमाशो का निडरता से वारदातों को अंजाम देना। कुछ ऐसे ही सवाल पुलिस की मुश्किलें बढ़ाये हुए है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर में पॉयलट प्रोजेक्ट ‘ई-मीडिएशन‘ के तहत 482 मामलों की हुई ऑनलाइन मध्यस्थता


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News