RED ZONE इंदौर में ऐसा होगा लॉकडाउन 5.0 का स्वरूप, जिला प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा

इंदौर/आकाश धोलपुरे

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (indore) में बीते 3 दिनों से प्रशासन ने कई रियायते देकर शहर को मुख्य धारा में लौटाने के प्रयास किये है और अब लॉक डाउन 4.0 (lockdown 4.0) की ओर है। ऐसे में शहर को लेकर जिला प्रशासन और इंदौर कलेक्टर (collector) ने एक रूपरेखा तैयार की है। इसका सीधा मतलब है कि पूर्व घोषणा के तहत ही लॉक डाउन से अभी इंदौर को अगले 2 सप्ताह तक मुक्ति नही मिलेगी और इसकी सीधी वजह है कोरोना (corona) के खतरनाक संक्रमण का शहर में बने रहना।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News