इंदौर में गणेश विसर्जन करने गए तीन बच्चो की पानी से भरी खदान में डूबने से मौत

Published on -

INDORE  NEWS : इंदौर में गणेश विसर्जन करने गए तीन बच्चो की पानी से भरी खदान में डूबने से  मौत हो गई, तीनों मृतक मल्हारगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिसमे दो सगे भाई है, तीनों यहां लोडिंग वाहन में गणेश जी की प्रतिमा लेकर विसर्जन करने पहुंचे थे।  पुलिस ने तीनो के शवों को निकालकर अरविंदो अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतक सगे भाई  

इंदौर की गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक घटना सुपर कॉरिडोर के पास पानी से भरी गिट्‌टी खदान की है। यहां 16 साल के अनीश वर्मा,अमन कौशल (21) और आदर्श उर्फ जय्यू कौशल (19) वर्ष की हादसे में मौत हो गई। आदर्श और अमन सगे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों कंडील पुरा इलाके के रहने वाले हैं। तीनों दोपहर में यहां अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे। गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गए और डूब गए। गहराई में जाने से उनकी मौत हो चुकी थी। पहले युवक खेड़ी घाट जाने वाले थे। पुलिस के मुताबिक दो लड़के सगे भाई बताए जा रहे हैं।वही पुलिस ने मर्ग़ कायम कर तीनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News