पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, MP Tourism ने PBD Indore 2023 में 8 MOU साइन किए

MP News : मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (PBD 2023 Indore) मध्य प्रदेश के लिए अच्छी संकेत लेकर आया है, विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के निमंत्रण पर इंदौर पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने मध्य प्रदेश में निवेश की दिशा में कदम बढ़ाये हैं। इस दौरान मप्र टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism) ने 8 एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

GOPIO के 8 देशों ने किये MOU पर हस्ताक्षर

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में इंदौर (Pravasi Bhartiya Divas Sammelan) में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एम पी टूरिज्म पवेलियन में ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन (गोपियो) के 8 देश के चेप्टर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू फ्रांस मेट्रोपोल पेरिस, मॉरीशस, रीयूनियन द्वीप, मार्टीनिक, श्रीलंका, गोपियो इंटरनेशनल, मलेशिया एवं मॉरिशस के साथ किए गए। एमओयू पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने टूरिज्म बोर्ड की ओर से और जीओपीआईओ (GOPIO) के 8 देश के अध्यक्षों ने हस्ताक्षर किए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....