Indore News : इंदौर में पुलिस के लाख दावे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के हालात को देखते हुए कुछ कम ही कामयाब नज़र आ रहे है और अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे है कोई ख़ौफ़ पुलिस का इन बदमाशों पर नजर नहीं आ रहा है ऐसी ही एक घटना लूट की सांमने आई जब दो बदमाशों ने साइकिलिंग कर रही महिला से मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले।
क्या है पूरा मामला
घटना इन्दौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बायपास की है जब सुबह महिला रोज की तरह साइकिल से घूमने निकली तो बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने महिला को रोका और हरकत करने पर उतारू हो गए महिला ने इसका विरोध भी किया आखिर महिला से आरोपियों ने गले में पहनी मंगलसूत्र ज़ोर ज़बरदस्ती से छीन लिया और हाथापाई में महिला घायल भी हुई।
डीसीपी अभिषेक आंनद ने कहा कि संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है और दो थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के दौरान आरोपियों ने महिला से जोर जबरदस्ती की और महिला ने जब इसका विरोध किया था उसे चोट भी आई है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट